भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक में गूंजा राष्ट्रवाद का नारा।

सोनभद्र / – सोन प्रभात (राजेश पाठक / आशीष गुप्ता )
सोनभद्र स्थानीय भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति की तीन सत्र में बैठक सम्पन हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विशाल पाण्डेय ने की। जबकि संचालन महामंत्री रजनीश रघुवंशी एवं विनय श्रीवास्तव ने की। बैठक के प्रथम सत्र में युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रमेश बिन्द सत्या मुख्य अतिथि रहे। दूसरे एवं तीसरे सत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष अजित चौबे पूर्व क्षेत्र उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य रमेश जायसवाल मुख्य अतिथि रहे।

बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में कोविड महामारी में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए राहत कार्य की प्रशंसा की गई और इसे निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने केंद्र सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों को ऐतिहासिक बताया। वक्ताओं ने कहा कि अल्पकाल में कोविड का वैक्सीनेशन, धारा 370 का उन्मूलन, राम मंदिर का भव्य निर्माण केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि है। कोविड काल में केंद्र सरकार ने जो मानवीय चेहरा दिखाया है वह हमेशा याद रखा जाएगा। वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद का दीप सदैव अपने सीने में जलाए रखने की अपील की तथा पार्टी के समस्त मोर्चों को सशक्त और सक्रिय बनाए रखने का आह्वान किया।
बैठक में विक्रम हिरेश,धीरेंद्र प्रताप ,संदीप सिंह, राहुल श्रीवास्तव, मोनू रवि,दिशांत द्विवेदी,कृष्ण पटेल, सुमित सोनी,रोसन सिंह, आशीष अग्रहरी, उत्कर्ष पांडये,अभय प्रताप,विनीत त्रिपाठी,आशीष केसरी जिला कार्यसमिति सदस्यगण एवं सभी मण्डल अध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित रहे।