विद्युत विभाग कार्यालय डाला का घेराव कर प्रदर्शन किया।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र। डाला नगर पंचायत क्षेत्र के पटेरा टोला स्थित दर्जनों महिला एवं पुरुष ने आज मंगलवार को स्थानीय विद्युत विभाग कार्यालय डाला का घेराव कर प्रदर्शन किया।
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के बैनर तले कालीचरण जायसवाल के नेतृत्व में ग्रामीण महिलाओं व पुरुष ने विद्युत विभाग के कार्यालय का घेराव कर अपनी मांगों को विज्ञप्ति के माध्यम से कार्यालय में अधिशासी अभियंता के ना होने के कारण उपस्थिति संविदा कर्मी को ज्ञापन देकर अपनी मांगों को रखा। विज्ञापन के माध्यम से निर्मल बैगा, रामदेव, शमसेर अली व दर्जनों महिलाओ नगर पंचायत क्षेत्र पटेरा टोला के निवासियों ने विद्युत विभाग की घोर लापरवाही बिजली विभाग के द्वारा जारी बिजली बिल से अधिक परेशान होने की बात कही बिजली विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत मीटर दिया गया मीटर लगा दिया गया, लेकिन विभाग द्वारा कनेक्शन नहीं किया गया है। आज मीटर लगाए दो से तीन वर्ष बीत गए लेकिन विद्युत कनेक्शन नहीं हुआ। विभाग द्वारा बिल जारी भी कर दिया गया।
विद्युत बिल से काफी परेशान है क्योंकि मीटर लग गया है। और आज तक विभाग द्वारा कनेक्शन नहीं किया गया है जिसका बिल सात हजार से पन्द्रह हजार तक आ चुका है । कनेक्शन ना होने के कारण गांव वाशियो को भारी दिकातो का सामना करना पड़ रहा है और परेसानिया बढ़ती जा रही हैं। जिसकी सूचना विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है। अधिकारियों से मांग की गई है की विद्युत कनेक्शन ना होने के कारण प्राप्त हुए बिल का भुगतान आदमी कैसे करें इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए अविलम्ब निवारण करने की बात कही गई हैं। इस दौरान उपस्थिति कंजूमर गुंजा, गुड्डी, फुल बसिया, बसंती, संतोषी, बुधमिया, फुल बसिया, रामदेव,भूखवंती, छोटे, निर्मल, ईमानदारी, महेश, मुनीमा देवी, राजेश सुखवंती, देवंती, बच्ची,साम शेर अली, राजकुमारी, सुखवंति, दिलवशिया, हीरावती, चंद्रावती, मंजू, हीरावती, आदि लोग रहे।