बभनी – आधार केंद्र ना होने से बढ़ी परेशानी, नहीं हो पा रहा संशोधन, नया आधार कार्ड बनवाना मुश्किल।

बभनी – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – उमेश कुमार – सोन प्रभात
बभनी विकासखंड अंतर्गत बभनी में आधार केंद्र ना होने से ग्रामीणों छात्रों व आमजन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बभनी में आधार कार्ड का कार्य बंद हो जाने के कारण यहां की जनता को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना करना पड़ रहा है , लोगों को अपने बच्चों का नया आधार कार्ड बनवाने व संशोधन कराने के लिए 40 से 50 किलोमीटर की दूरी तय करके तहसील मुख्यालय दुद्धी या रेणुकूट अथवा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर जाना पड़ रहा है लोगों को आने जाने में का बस का किराया व अन्य 200 से ₹300 खर्च करने पड़ जा रहे हैं साथ ही दिन भर का समय नुकसान हो रहा है। स्कूली छात्रों को छात्रवृत्ति फार्म भरवाने में हुए आधार कार्ड में त्रुटियों के संशोधन हेतु काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, बभनी ब्लाक में दो से ढाई लाख जनसंख्या के बावजूद एक भी आधार सेवा केंद्र चालू नहीं है।