gtag('config', 'UA-178504858-1'); धारा 20 की जमीन में मिट्टी खुदाई को लेकर दो पक्षों में जमकर चली लाठियां,कई घायल। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

धारा 20 की जमीन में मिट्टी खुदाई को लेकर दो पक्षों में जमकर चली लाठियां,कई घायल।

सोनभद्र / बभनी सोनप्रभात।-

उमेश कुमार

बभनी। थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बैना के तेंदूडंडी धरकारी बस्ती में मंगलवार करीब 11:00 बजे रात में रामप्यारी पुत्र दशरथ की भूमि जो वर्तमान समय में धारा 20 की है उसी को जेसीबी मशीन से मिट्टी का कार्य सीताराम के आवास के पास गड्ढे को पाटने के लिए कराया जा रहा था। जहां से मिट्टी उठाते समय दो पक्षों के बीच हाथापाई से शुरू होकर लाठी डंडे तक चलने लगे। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा बभनी थाने में सूचना दी गयी जहाँ पर पुराने विवाद को लेकर दोनों में आक्रोश व्याप्त था।


जिस मामले को लेकर गाव में पंचायत भी हुई लेकिन रास नहीं आने पर मंगलवार रात्रि करीब 11 बजे जब परिवार के सभी सदस्य खाना खा रहे थे । लगभग एक दर्जन लोग जिसमे
रामप्यारी पुत्र दशरथ उम्र 58 वर्ष,सुखराम पुत्र दशरथ उम्र 55 वर्ष,रामलोचन पुत्र रामप्यारी उम्र 35 वर्ष,हृदयनारायण पुत्र रामप्यारी उम्र 32 वर्ष,रामसागर पुत्र रामप्यारी उम्र 30 वर्ष,जवाहर पुत्र रामप्यारी उम्र 27 वर्ष,गनेशी पुत्र रामबृक्ष उम्र 32 वर्ष तथा रामप्यारी के अज्ञात साथी मिलकर खाना खाकर सो रहे सीताराम के परिवार पर लाठी डंडे भाले से हमला बोल दिए। जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में सीताराम पुत्र विक्रम 55 वर्ष कलावती पत्नी सीताराम उम्र 50 वर्ष रमेश कुमार पुत्र सीताराम उम्र 30 वर्ष पूनम कुमारी पुत्री सीताराम उम्र 18 वर्ष राजा राम पुत्र विक्रम उम्र 50 वर्ष लीलावती पत्नी राजाराम उम्र 48 वर्ष राजकुमारी पति रामसुंदर उम्र 23 वर्षों की गर्भवती भी है,जिसे रक्त स्राव काफी हो रहा था। इन सभी में किसी का सर फटा था तो किसी का दोनों हाथ टूट गया था जब घर में हमला किया गया तो उस समय हाहाकार मच गई । सभी लोग जान बचाने की गुहार लगा रहे थे।

खून से लथपथ सभी लोगों की हालत को देखकर गांव के एक युवक गुलाब प्रसाद ने 112 तथा 108 नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी पुलिस को दी गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को डायल 112 दे गई और सभी गंभीर रूप से घायलों को पुनः एंबुलेंस वापस आकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले गई घटनास्थल पर उप निरीक्षक रामायण प्रसाद अपने हमराहीयो के साथ पहुंचकर अग्रिम जांच में जुट गए हैं।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close