gtag('config', 'UA-178504858-1'); एन सी एल के कार्यकर्ताओं ने भी कोरोना संक्रमण में मदद के लिए बढ़ाया अपना हाथ - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

एन सी एल के कार्यकर्ताओं ने भी कोरोना संक्रमण में मदद के लिए बढ़ाया अपना हाथ

सुरेश गुप्त-विन्ध्य नगर बैढन(सोनप्रभात)

 

एन सी एल जहाँ कोयला उत्पादन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है वहीं इस कम्पनी की सभी परियोजनायें इस महामारी से लड़ने के लिए ग्रामीणों एवम् आस पास के असहाय व जरूरतमन्द लोगों तथा रह रहे गांववासियों के मदद के लिए सदैव हाथ खुले रहते है।

एक ओर जहाँ प्रशासन के सहयोग से राशन,भोजन,मास्क,सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की जा रही है वहीं कोविड-19 के संक्रमण जैसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 200 आइसोलेसन बेड की व्यवस्था कम्पनी के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय,अमलोरी कल्याण मंडपम,जयंत कल्याण मंडपम और जयंत एथलेटिक एकाडेमी मे की गयी है।यहाँ पर सभी कार्य स्थल एवम् मशीनों को भी एन सी एल संस्थान के द्वारा सेनेटाइज किया जा रहा है तथा सभी सुरक्षा उपायों का पूर्ण रूपेण पालन किया जा रहा है।
यहाँ के कर्मचारी भी इस वैश्विक महामारी से लड़ने हेतु आर्थिक सहयोग के लिए आगे आये हैं।15000 कर्मचारीयों नेे अपने एक दिन का वेतन
प्रधान मंत्री राहत कोष मे देने का फैसला किया है।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close