gtag('config', 'UA-178504858-1'); गेहूं की फसल ना कटने से किसान परेशान। - सोन प्रभात लाइव
खेती-किसानीमुख्य समाचार

गेहूं की फसल ना कटने से किसान परेशान।

जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता
दुद्धी/सोनभद्र-सोनप्रभात

  • लॉकडाउन के समय मे मजदूरों का न मिलना और सोशल डिस्टेंस के कारण फसल खेतों में ही।
  • आगजनी के खबरों ने भी किसानों को व्याकुल किया हुआ है। 

दुद्धी, सोनभद्र। गेहूं की फसल खेतों में जहां पककर लहलहा रही है और तमाम आगजनी की घटनाओं से अन्नदाता परेशान हैं कि कहीं बारिश या पत्थर बर्फ बारी के कारण फसलों को कोई नुकसान ना हो जाए।

लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंस का पालन को लेकर जहां मजदूर खेतों में जाने से परेशान है वहीं खेतों में गेहूं की लहराती फसलों को किसी अनहोनी की आशंका अन्नदाता को परेशान किए हुए हैं । जल्द शासन का निर्देश मिलते ही फसलों की कटाई सकुशल संपन्न हो जिससे अनाज को सुरक्षित घरों में रखा जा सके इस बात को लेकर तमाम किसानों के माथे पर परेशानी साफ दिखाई दे रही है । धीरेंद्र कुमार सिंह, नंदलाल कुशवाहा, प्रेमचंद गुप्ता,आदि किसानों ने जल्द कटान की अनुमति प्रदान करने की मांग की है ।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close