gtag('config', 'UA-178504858-1'); एलएनटी कंपनी द्वारा हर घर नल योजना की धीमी रफ्तार पर आक्रोश । - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

एलएनटी कंपनी द्वारा हर घर नल योजना की धीमी रफ्तार पर आक्रोश ।

  • – 1953458 लाभार्थियों को 2022 तक योजना मूर्त रूप लेने में संशय बरकरार।

(दुद्धी )सोनभद्र – विकास से अछूते अतिपिछड़े जिले सोनभद्र के लिए सरकार द्वारा घोषित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल योजना की धीमी गति से भाजपा नेताओ मे आक्रोश हैं। नेताओं ने कहा सोनभद्र जिले में 3212 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण होने वाले हर घर नल योजना की गति धीमी है,जिससे ग्रामीणों तक पानी पहुँचने की आस लगाए ग्रामीणों में भी आक्रोश देखा जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मिर्जापुर व सोनभद्र जिले के ग्रामीण इलाकों में जहाँ लोगो तक पानी नही पहुँच पाता है वहाँ तक शुद्ध पानी पहुँच सके उसके लिए 5555.38 करोड़ रुपए आवंटित किया था जिसमें सोनभद्र के लिए 3212 करोड़ रुपए आवंटित है।धन की कमी न होने के बावजूद इस योजना की कार्यप्रणाली धीमी है जिससे जिस समय तक इसको पुर्ण करना है, उस समय तक पूर्ण होना नही दिख रहा है । इस योजना को पूर्ण करने वाली एल एन टी कम्पनी के अधिकारी निष्क्रिय है जिससे यह उतनी गति नही पकड़ पा रही हैं जितनी पकड़नी चाहिए। भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि,व क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष रामेश्वर राय सहित भाजपा नेताओं ने कहा कि सोनभद्र जिले में इस योजना की शुरुआत प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के द्वारा करने के बावजूद हर घर नल योजना की गति धीमी है । 1953458 लाभार्थियों को लाभान्वित करने वाला यह योजना 2022 तक पूर्ण होती नही दिख रही हैं ।सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही हैं ,इसकी शिकायत जमीनी हकीकत (धरातल पर) कितनी है, की जानकारी मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया जाएगा । योजना का मूर्त रूप लेने से सरकार की बदल सकती है तस्वीर, प्रांतो गैर जिम्मेदार कार्यदाई संस्थाओं के कारण कार्य की धीमी रफ्तार से योजना जमीन पर नहीं उतर पा रही है जिससे जनता में घोर आक्रोश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close