gtag('config', 'UA-178504858-1'); पूर्व सदर विधायक अविनाश कुशवाहा ने कैंप लगाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य संपादित कराया। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

पूर्व सदर विधायक अविनाश कुशवाहा ने कैंप लगाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य संपादित कराया।

सोनभद्र – सोन प्रभात / राजेश पाठक – 

सोनभद्र मुख्यालय में आज दिनांक 07.11.2021 दिन रविवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व सदर विधायक श्री अविनाश कुशवाहा के कैम्प कार्यालय पर मतदाता सूची पुनरीक्षण vec q सम्बन्ध मे बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से जिन व्यक्तियों का नाम वोटर लिस्ट में छूट गया है उनका नाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप-6 में अंकित कर बीएलओ vec b माध्यम से आवेदन किये गये।

उक्त बैठक के दौरान ब्राम्हण समाज के दर्जनों ग्रामों से आये सैकड़ों युवाओं ने ग्राम लसड़ा के निवासी विक्की पाण्डेय के नेतृत्व में बीजेपी सरकार vec Phi तानाशाही रवैये से आहत होकर पूरे जोश के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। इस दौरान पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार विकास के नाम पर पूरी तरह से फेल हो चुकी है युवा वेरोजगार हो चुके है। ऐसी स्थिति में वर्तमान सरकार के जनविरोधी नितियों से आहत होकर नौजवान, छात्र किसान पूरे प्रदेश से भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेकने का संकल्प ले लिया है। उन्होंने यह भी बताया की इस समय पूरे प्रदेश में लूट, हत्या, बलात्कार बेरोजगारी चरम पर है। इसी क्रम में जयप्रकाश (चेखूर) पाण्डेय जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि बीजेपी सरकार वर्तमान में वोटर लिस्ट में हेरा-फेरी कर रही है। ओमप्रकाश त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने बताया कि वर्तमान सरकार समाजवादी साथियों overline qbT नाम काटकर वोटर लिस्ट में फर्जी नाम बढ़ाये जा रहे है उक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए राजेश पटेल प्रदेश सचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ ने बताया कि समाजवादी सरकार ने छात्रों को लैपटाप वितरण किया श्रमिकों को सायकिल, एम्बूलेंस, डायल 100 समेत तमाम योजनाओं से पूरे प्रदेश को संतृप्त किया था परन्तु वर्तमान सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करने में ही व्यस्त है। इसी क्रम में विक्की पाण्डेय ने भी बताया कि वर्तमान बीजेपी सरकार ने बेतहासा महंगाई किया किसानों एवं युवाओं को पूरी तरह से बेरोजगार किया है। बीजेपी सरकार पूरी तरह से तानाशाही कर रही है।

इस मौके पर मनोज पाण्डेय, नागेन्द्र देव पाण्डेय आशीष पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, राजू भारती, अंकित मिश्रा, विवेक विश्वकर्मा, कृष्णानन्द यादव, विशाल निषाद, रितेश मिश्रा, विशाल पाण्डेय, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close