gtag('config', 'UA-178504858-1'); आजमगढ़ के दरोगा राकेश यादव के विरुद्ध सोनभद्र से गैरजमानती वारंट जारी। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार
Trending

आजमगढ़ के दरोगा राकेश यादव के विरुद्ध सोनभद्र से गैरजमानती वारंट जारी।

सोनभद्र – सोन प्रभात / राजेश पाठक

  • आजमगढ़ एसपी को कोर्ट ने दिया साक्षी एसआई को गिरफ्तार कर 4 दिसंबर को कोर्ट में हाजिर कराने का आदेश।
  • साक्ष्य लिखाने के बाद बगैर हस्ताक्षर बनाए साक्षी दरोगा के चले जाने का मामला।

सोनभद्र। साक्ष्य लिखाने के बाद बगैर हस्ताक्षर बनाए आजमगढ़ जिला के जहानागंज थाने के साक्षी दरोगा राकेश यादव को जाना महंगा पड़ गया। विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट सोनभद्र खलीकुज्ज्मा की अदालत ने साक्षी दरोगा के इस कृत्य को आपत्तिजनक मानते हुए गैर जमानती वारंट जारी किया है। साथ ही आजमगढ़ के एसपी को आगामी 4 दिसंबर को साक्षी दरोगा राकेश यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में हाजिर कराने का आदेश दिया है।

  • क्या है पूरा मामला ?


बता दें कि करमा थाना क्षेत्र में हुए वर्ष 2013 के राज्य बनाम तेजबली वगैरह के एससी/एसटी एक्ट के मामले में 8 नवंबर को साक्ष्य के लिए आजमगढ़ से दरोगा राकेश यादव को कोर्ट में बुलाया गया था। दरोगा का साक्ष्य कोर्ट में लिखा गया, लेकिन साक्षी दरोगा राकेश यादव बगैर कोर्ट को जानकारी दिए बिना हस्ताक्षर बनाए ही चले गए। कोर्ट ने करमा थाने के पैरोकार के जरिए साक्षी दरोगा की मोबाइल पर काल कराया, लेकिन दरोगा वापस नहीं आया। कोर्ट ने इसे आपत्तिजनक मानते हुए कहा कि इस साक्ष्य का अब कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि हस्ताक्षर नहीं बनाया गया है। इतना ही नहीं साक्षी दरोगा के कृत्य की वजह से न्यायालय का समय भी बर्बाद हुआ है।

इसे गम्भीर अपराध मानते हुए कोर्ट ने साक्षी दरोगा के विरूद्ध गैरजमानती वारंट जारी किया है। इतना ही नहीं आजमगढ़ एसपी को तामिला करवाकर साक्षी दरोगा राकेश यादव को गिरफ्तार कर आगामी 4 दिसंबर को न्यायालय के समक्ष पेश करने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close