gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी संस्कृत के प्रोफेसर जगजीत सिंह हत्याकांड का पर्दाफाश,पत्नी निकली कातिल। पढ़े पूरी खबर। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारक्राइम

दुद्धी संस्कृत के प्रोफेसर जगजीत सिंह हत्याकांड का पर्दाफाश,पत्नी निकली कातिल। पढ़े पूरी खबर।

पुलिस ने सुलझाई बड़ी गुत्थी, पत्नी समेत प्रेमी को किया गिरफ्तार।

 

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – आशीष गुप्ता / सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र  भाउराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मिलनसार हंसमुख मिजाज संस्कृत के प्रोफेसर जगजीत सिंह उर्फ जेजे सिंह की जघन्यतम हत्या का पर्दाफाश आज पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा मीडिया को जारी विज्ञप्ति एवं बयान द्वारा  किया गया।

  • कब की है घटना ? 

दिनांक 9 , 10 /11/2021 को कोतवाली दुद्धी थाना अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी सोनभद्र के संस्कृत के प्रोफेसर उम्र लगभग 47 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मोहनलाल स्थायी निवासी जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश की अज्ञात व द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी, घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर प्राप्त पत्नी के तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 122 /2021 धारा 302,201 व 34 भारतीय दंड विधान का अभियोग पंजीकृत किया। पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा घटना का स्थलीय निरीक्षण कर घटना का शीघ्र अनावरण अर्थात पर्दाफाश हेतु एवं घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री राजीव कुमार सिंह,व क्षेत्राधिकारी दुद्धी रामाशीष यादव के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दुद्धी राघवेंद्र सिंह,स्वाट, एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था।

टीम द्वारा कई दिनों से अथक प्रयास के बाद धरातलीय व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर घटना में संलिप्त मृतक की पत्नी अलका सिंह पत्नी स्वर्गीय जगजीत सिंह निवासी भदियापुर पोस्ट धाता जिला फतेहपुर, अस्थायी निवासी ग्राम मल्देवा दुद्धी सोनभद्र को आज दिनांक 14 नवंबर 2021 प्रातः 7:15 बजे गिरफ्तार किया गया,  एक नफर अभियुक्त हेमचंद पुत्र श्यामलाल निवासी जमुई बाजार थाना मड़िहान मिर्जापुर को दिनांक 13 नवंबर 2021 सायं 7:30 पर गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया l

  • किन कारणों में हुई हत्या ?

विषम परिस्थिति और हालात को देखते हुए दिल दहला देने वाली घटना में स्पष्टतया यह बात सामने आई कि पति द्वारा नौकरी दिलाए जाने के नाम पर कई लोगों से उधार पैसे लिए गए थे, जिसको लेकर आए दिन तनाव का माहौल रहता था, और प्रोफेसर की वेतन के रूपये कर्ज मुक्ति में ही चला जाया करते थे, भौतिक सुख साधन की चाह में पत्नी हेमचंद के चाहत का शिकार होकर सात जन्मों का साथ देने वाले कसमे वादे को दरकिनार करते हुए जघन्य हत्या की राह को अपनाकर शर्मसार समाज को कर दिया, जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए वह कम होगी l

वीडियो रिपोर्ट यहां – 

 

हमारी सभ्यता संस्कृति किस रसातल की ओर जा रही है और पढ़े लिखे शिक्षित तबके के लोग इस तरीके की घिनौनी घटना को अंजाम देकर शिक्षा जगत जैसे पवित्र मंदिर को भी शर्मसार कर रहे हैं l कई दिनों से इस प्रकार के हुए जघन्य अपराध को लेकर प्रत्येक घरों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त थी, शांत रहने वाला दुद्धी नगर ऐसे लोगों के करतूतों के कारण शर्मसार हुआ, टीम का अपराध का पर्दाफाश करने के लिए जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी l

  • अभियुक्ता से पूछताछ में ये बाते आई सामने – 

अभियुक्ता अलका सिंह द्वारा बताया गया कि मेरे पति कई लोगों से नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसा लिए थे व नौकरी न दिलवा पाने के कारण उनके उपर काफी कर्ज हो गया था ,जिससे सेलरी का लगभग आधे से ज्यादा पैसा उधार चुकाने में चला जाता था ,घर की हालत काफी तंगी में आ गयी थी । पिछले कुछ वर्षो से वह शराब का भी सेवन करते थे व अक्सर मुझे मारा-पीटा करते थे जिससे मै तंग आ गयी थी, हेमचन्द का मेरे घर पर अक्सर आना जाना रहता था व उसके सम्बन्ध पिछले कुछ वर्षों से मेरे साथ पति-पत्नी की तरह हो गये थे इसलिए हम दोनों ने मिलकर दिनांक 9/10.11.2021 की रात्रि में उनकी हत्या कर दी ।

  • *गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता~

1. अलका सिंह पत्नी जगजीत सिंह निवासी भदियापुर पोस्ट धाता जिला फतेहपुर हालपता मुहल्ला मलदेवा डीसफ कालोनी थाना दुद्धी सोनभद्र उम्र करीब 38 वर्ष ।
2. हेमचन्द पुत्र श्यामलाल निवासी जमुई बाजार थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर उम्र करीब-39 वर्ष ।

  • *बरामदगी~*
    1. 01 अदद चाकू
    2. 01 अदद मोबाइल

 

  • गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ये रहे शामिल*

1. नि0 धीरेन्द्र कुमार चौधरी प्रभारी एस.ओ.जी. टीम सोनभद्र मय टीम ।
2. नि0 राघवेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र मय टीम ।
3. उ0नि0 सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम ।
4. उ0नि0 बालेन्द्र यादव थाना दुद्धी सोनभद्र ।
5. उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम सोनभद्र मय टीम ।
6. उ0नि0 विमलेश कुमार सिंह थाना दुद्धी सोनभद्र ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close