gtag('config', 'UA-178504858-1'); दीक्षांत समारोह में अंतर्मन की सभी बातें कह गए छात्र, अध्यापक भी हुए भावुक - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

दीक्षांत समारोह में अंतर्मन की सभी बातें कह गए छात्र, अध्यापक भी हुए भावुक

बोर्ड परीक्षा की अग्रिम शुभकामनाओ के साथ छोटों ने किया विदा

लिलासी / सोनभद्र-

आशिष गुप्ता/ दिनेश चौधरी

(सोनप्रभात)

म्योरपुर विकासखण्ड के लिलासी में स्थित राजा चन्डोल इंटर कॉलेज में बोर्ड के परीक्षार्थियों का विदाई समारोह दीक्षांत समारोह के रूप मे हुआ।
समारोह का संचालन विद्यालय के अध्यापक कमलेश कुमार ने किया। परीक्षा के लिए शुभाशीष देते हुए उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और परीक्षा में सफलता के कुछ सूत्र भी बताए। कक्षा 9वी,11वी के छात्र छात्राओं ने भी बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा उनके मनोबल को बढ़ाने योग्य बाते कही।

12वी के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्रति श्रद्धा भाव तथा आभार व्यक्त करते हुए बहुत सुंदर सुंदर बातें कही जिससे शिक्षक भी भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत प्रसाद ने बच्चों को आशीर्वचन स्वरूप उनके लक्ष्य को हासिल करने में मदद करने वाली बात कही। आपस मे लड्डू बांटकर तथा चंदन का टीका लगाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान विद्यालय के उपप्रधानाचार्य रामलखन यादव, रामसकल, भाग्यनारायन, अशोक, विफ़न, सत्यनारायण, महेंद्र, प्रमिला देवी, कंचन देवी , सुनील, प्रदीप यादव, अमरसिंह, पिंटू कुमार, दिनेश जायसवाल, सुरेंद्र,रामसूरत, आशिष गुप्ता, ललिता कुमारी, परिचारक रामदलन समेत विद्यालय परिवार और बच्चे उपस्थित रहे।

 

सोनप्रभात मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close