gtag('config', 'UA-178504858-1'); "राष्ट्रीय प्रेस दिवस" पर स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी ने बैठक कर पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों को दी शुभकामनाएं, क्या कहते हैं स्थानीय पत्रकार। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारसम्पादकीय

“राष्ट्रीय प्रेस दिवस” पर स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी ने बैठक कर पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों को दी शुभकामनाएं, क्या कहते हैं स्थानीय पत्रकार।

  • – पत्रकार देश का बहुमूल्य धरोहर इनका उचित सम्मान और सुरक्षा आवश्यक व देश का परम कर्तव्य है।

सोनभद्र – सोन प्रभात – आशीष गुप्ता / जितेंद्र चंद्रवंशी 

दुद्धी सोनभद्र जेपी इंटरनेशनल होटल में स्वतंत्र पत्रकार समिति अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।

बैठक में अध्यक्ष ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया से जुड़े संवाददाता बंधुओं को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ज्ञापित करते हुए कहा कि “पत्रकारिता जगत से जुड़े संवाददाताओं को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती प्रदान करने के लिए अपने आचरण, कार्य और निष्पक्ष लेखन पर विशेष ध्यान देते हुए समाज का दर्पण बनकर सूचनाओं के आदान-प्रदान द्वारा अधिकारों और कर्तव्यों की रक्षा के लिए लेखन द्वारा हस्तक्षेप के माध्यम से संवैधानिक कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करना चाहिए।,”  साथ ही निष्पक्ष समाचार लेखन में कार्य कर रहे पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों को अपराधिक जगत से जुड़े लोगों द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने आदि की कड़ी भर्त्सना की गई, पत्रकारिता से जुड़े हुए लोगों का समुचित सम्मान आदर प्रत्येक देश के नागरिक का कर्तव्य है पत्रकार देश का बहुमूल्य धरोहर है मिलकर करे सम्मान l

संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र कुमार तिवारी जी ने कहा कि पत्रकारिता जगत से जुड़े नए लोगों को कार्यशाला के द्वारा समुचित प्रशिक्षण दिए जाने की आवश्यकता है,साथ ही अपने सीनियरों को समुचित सम्मान देकर उनके अनुभव से प्रतिभा को निखारा जा सकता है, जिसकी कमी युवा पत्रकारों में देखने को मिल रहा है जिसे दूर करना होगा l

संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि अपने आचरण और व्यवहार को अनुकरणीय बनाकर जनता की सेवा करना परम कर्तव्य संवाददाताओं का होना चाहिए l कमेटी से जुड़े संवादाता राफे खान, दैवी शक्ति, रवि सिंह, सेराज खान, सेराजुल हुदा, अजय कुमार, ओम प्रकाश आदि लोगों ने पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं ज्ञापित देशवासियों को किया l

प्रत्येक वर्ष ’16 नवम्बर’ को मनाया जाता है यह दिन भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक है। विश्व में आज लगभग 50 देशों में प्रेस परिषद या मीडिया परिषद है। भारत में प्रेस को ‘वाचडॉग’ एवं प्रेस परिषद इंडिया को ‘मोरल वाचडॉग’ कहा गया है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस, प्रेस की स्वतंत्रता एवं जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट करता है।

आशीष गुप्ता (संपादक – सोन प्रभात) 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close