gtag('config', 'UA-178504858-1'); सुपर थर्मल पावर परियोजना रिहन्द नगर बीजपुर के विस्थापित परिवारों को आवंटित आवास हेतु जमीन पर कब्जे की शिकायत। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

सुपर थर्मल पावर परियोजना रिहन्द नगर बीजपुर के विस्थापित परिवारों को आवंटित आवास हेतु जमीन पर कब्जे की शिकायत।

(दुद्धी) सोनभद्र- जितेंद्र चन्द्रवंशी/ सोनप्रभात

रिहन्द सुपर थर्मल पावर परियोजना रिहन्द नगर बीजपुर के विस्थापित परिवारों को आवास हेतु पुनर्वास पट्टा की भूमि तत्समय दुद्धी के परगनाधिकारी द्वारा निर्धारित कर आवंटित किया गया था। जिसमे 437 रामलल्लू पुत्र गनपत, 438 रामजी पुत्र शंखू, 465 मानमति पत्नी जमुना 469 रिचकी पत्नी रामचरित्र 470 रुक्मणी पत्नी गंगा राम को आवंटित है465 ,469 व 470 जमुना गुप्ता व उनके परिवार से सम्बंधित है, जमुना गुप्ता व उनके परिवार के लोग अपने अपने पट्टे पर काबिज दाखिल है अब उनकी कुदृष्टि रामलल्लू पुत्र गनपत प्लाट संख्या 437 व रामजी पुत्र संखू प्लाट संख्या 438 पर पड़ी हुई है ।जबकि इस बात की पुष्टि लेखपाल , थानाध्यक्ष मौके पर जाकर कर चुके हैं कि 437 व 438 जमुना गुप्ता व उनके परिवार के किसी सम्बन्धी की नही है, लेकिन कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से जमुना गुप्ता को 437 व 438 पर कब्जा कराने का प्रयास किया जा रहा है ।

 

जिसकी सफाई मजदूरों के द्वारा आज कराई जा रही हैं इससे आर्थिक रूप से कमजोर रामलल्लू व रामजी के परिवार के लोग भयभीत है कि अपने प्लाट पर पैसे के दम पर कब्जा न कर ले उनका कहना है कि यदि हमलोगों के पास पैसा होता तो हमलोग भी अपना मकान बनवा लिए होते लेकिन धनाभाव के कारण उक्त लोगो की नजर 437 व 438 नम्बर प्लाट पर पड़ी है।इस सन्दर्भ में तहसील दिवस में भी पत्र दिया गया है।।परिवार के लोगो ने जिलाधिकारी महोदय से गुहार लगायी है कि इस मामले में हस्तक्षेप कर कब्जा करने के प्रयास को रोका जाए जिससे सरकार की बदनामी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close