पावनो को लेकर डाला के पूर्व सीमेंट कर्मचारियों ने समाज कल्याण राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन.

डाला संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला के पूर्व सीमेंट कर्मचारियों के द्वारा समाज कल्याण राज्य मंत्री वं ओबरा विधायक संजीव सिंह गोंड को ज्ञापन सौंपकर अपनी चल रही परिस्थितियों से अवगत कराया.
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह दस बजे डाला के पूर्व सीमेंट कर्मचारियों ने समाज कल्याण राज्य मंत्री वं ओबरा विधायक संजीव सिंह गोंड के आवास पर पहुंचकर डाला सीमेंट कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौंपते हुए
पूर्व सीमेन्ट निगम कर्मचारियो ने कहा कि मजदूरों का पावना की समस्याएं हैं जो कि कुछ मजदूरों को पावना मिल गया है और कुछ लोगों का बाकी है कोर्ट में केस भी लगा है कोर्ट ने सरकार को आदेश भी कर दिया है लेकिन सरकार यह कर कर वापस कर दिया है कि आप लोग उस दायरे में नहीं आते दुबारा के फिर से केस कोर्ट में लगाया गया है और हम सब आशा विश्वास लेकर मंत्री जी से मिलने आए हुए हैं ताकि हम सब की समस्या का समाधान हो सके कोर्ट में हम सब काफी समय से केस लगाए हुए हैं लेकिन हम सब से को निपट नहीं पायेंगे हम यूपी सरकार वं मा.मुख्यमंत्री जी एवं मंत्री जी से विनम्र निवेदन करते हैं कि हमारी समस्याओं का समाधान हो सके हम लोग का जीवन सही ढंग से जीवन बीता सकें क्योंकि हम सब की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है बुढौती जकडीया गया है मरने के कगार पर आ गया है बच्चों की पढ़ाई लिखाई शादी विवाह भी बाधित हो गया इसलिए बड़ी आशा विश्वास के साथ से हम लोग आ है मंत्री जी बात हुई और मंत्री जी ने भी काफी भरोसा विश्वास दिलाया कि हम आप के साथ हैं इस समस्या का समाधान मां. मुख्यमंत्री जी मिलकर जल्द से जल्द करवाएंगे.
इस संबंध में मंत्री संजीव सिंह गोंड ने कहा कि डाला पूर्व सीमेंट कर्मचारियों की पावना का समस्या आज हमारे संज्ञान में आया है और एक बार पहले भी आया था इस समस्या को लेकर हम लखनऊ जायेंगे और मा. मुख्यमंत्री जी के समकक्ष रखकर पावना की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करवाने का प्रयास करेंगे बताया कि मा.उच्चन्यायालय के आदेश पर 8 दिसम्बर 1999 को डाला,चुर्क,चुनार में स्थित राजकीय सीमेन्ट फैक्ट्री को बंद कर दिया था।इसके बाद भी सीमेन्ट प्रबंधन के आदेश पर सभी कर्मचारी पूर्व की भांति ही कार्य करते रहे।31 जुलाई 2001 को शासकीय समापक अधिकारी ने सीमेन्ट फैक्ट्री को हैण्डओ वर कर लिया। उस समय डाला, चुर्क, चुनार व गुर्मा में लगभग पाँच हजार से अधिक कर्मचारी काम करते थे।जिसमें 28 सौ कर्मचारी डाला सीमेन्ट निगम में कार्यरत्त थे।कारखाना को बाईन्ड कर दिया गया।जिसके बाद कार्यरत्त समस्त सीमेन्ट कर्मीयो कि सेवाए समाप्त कर दी गयी.
डाला पूर्व सीमेन्ट कर्मी सजावल पाठक, देवनाथ चन्द्रवंशी, रवि सिंह, हरिकिशोर सिंह,रामजी मालवीय बिनोद कुमार समीम खां हरिश्चंद्र सिंह घमंडी यादव,अशर्फी,अनील सिंह,केदारनाथ,सितला प्रसाद, शिवधारी, विजय मौर्य, संजयप्रसाद, रतन, रामजीत, हरिहर, कैलाश शर्मा,विनोद पाल, जगरनाथ, जय बहादुर यादव, लक्ष्मण कुशवाहा रामसागर, बिभुती नारायण शीतल श्याम सुन्दर शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।