चुनार से भटक कर आई नाबालिक लड़की पुलिस ने पहुंचाया बाल गृह बालिका।

डाला – सोनभद्र / संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला(सोनभद्र) जलालपुरमाफी-चुनार से भटक कर आई नाबालिग लड़की को पुलिस ने बालगृह बालिका पहुचाया।मामला शनिवार की देर साम का बताया जा रहा है।चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के बाड़ी निवासी पप्पू साहनी पुत्र भैरव साहनी द्वारा शनिवार की रात साढे आठ बजे 112 नंबर पर काल कर एक लड़की के भटक कर उनके घर में आ जाने की सूचना दिया था।जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने लड़की को चोपन थाने ले गई।जहां पहुँच कर डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने पूछताछ किया।

पूछताछ के दौरान लड़की ने अपना नाम रिंकी(14) पुत्री सलगू निवासी जलालपुरमाफी,थाना चुनार-मीरजापुर की रहने वाली बताई।उसने पुलिस को बताया कि वह बाड़ी स्थित माँ वैष्णो शक्तिपीठ धाम में दर्शन करने आई थी।भटकी मिली लड़की की सूचना मोबाईल द्वारा उसके घर वालो को देने के साथ ही महिला पुलिस जोहरा बेगम के साथ लड़की को रावर्टसगंज स्थित बालिका बालगृह पहुचा दिया गया है।