डाला व्यापार मंडल अध्यक्ष ने क्रेशर उत्पीड़न बंद करने का उठाया मांग।

डाला – सोनभद्र – संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरी
डाला(सोनभद्र) बिते शुक्रवार की रात संयुक्त टीम द्वारा 14 क्रेशर प्लांटो पर की गई कार्यवाही को ब्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन ने गलत व उत्पीड़नात्मक बताया है।उन्होने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि राज्य सरकार ब्यपारियो के ब्यापार को बढ़ाने के लिए तमाम अड़चनो को दूर कर सुगमता के लिए तमाम तरह की सुविधाओं को मुहैया करा रही है।वही डाला-ओबरा का मुख्य ब्यवसाय क्रसर प्लांटो को खनिज विभाग द्वारा बिना तथ्य का ही बंद करा रही है।

उन्होने कहा कि पकड़ी गई ट्रको पर क्या कार्यवाही हुई और वे ट्रके कहा है ,इसको लेकर खान अधिकारी से पूछा गया तो वे चुप्पी साध गए।उन्होने जिलाधिकारी से मांग किया है कि आए दिन क्रसर प्लांटो पर बेवजह हो रहा कार्यवाही को बंद किया जाए।ताकि इस क्षेत्र का मुख्य ब्यवसाय चलता रहे।जिससे सरकार के राजस्व में इजाफा हो सके।
