डीसीएफ कॉलोनी स्थित सरकारी गल्ले की दुकान पर लगा कोरोना का टीका।

- लगभग 50 से ज्यादा लोगों ने कराया टीकाकरण ली पहली एवं दूसरी डोज।
(दुद्धी /सोनभद्र) दुद्धी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 क्रय विक्रय समिति सरकारी राशन की दुकान पर आज कोविड-19 बचाव हेतु वैक्सीनेशन कैंप का हुआ। आयोजन कैंप के तहत राशन लेने आ रहे नगर वासियों को स्वास्थ विभाग की टीम के द्वारा प्रेरित कर टीकाकरण हेतु कहा गया जिसके तहत लगभग 50 से ज्यादा लोगों ने टीकाकरण कराया जिसमें तीन दर्जन लोगों ने कोविड-19 टीकाकरण का पहला डोज का टीकाकरण कराया वही अन्य लोगों ने कोविड-19 की दूसरी डोज का टीकाकरण कराया इस दौरान वैक्सीनेशन कैंप में लोगों को टीकाकरण कर रही एनम नीलम द्विवेदी ने बताया कि आज सरकार द्वारा लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराने हेतु हर कोटेदार की दुकान पर टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके तहत आज दुद्धी में यहां भी कैंप लगाया गया है जिसके तहत लगभग 50 लोगों ने टीकाकरण कराया, उक्त कोटे की दुकान पर 90% अल्पसंख्यक कार्ड धारक हैं, और युद्ध स्तर पर टीकाकरण कराया जा रहा l इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं कोटेदार सहित अन्य लोग मौजूद रहे l