मुख्य समाचार
सोनभद्र – जिलाधिकारी ने मतदाता सूची का जाना हाल।

सोनभद्र-सोनप्रभात-वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के जिलाधिकारी श्री टी के सिब्बू ने विकास खंड नगवां के वैनी,रैयां,खलियारी में जाकर मतदाता सूची का हाल जाना।बतादें कि शिकायत पर पहुंचे जिलाधिकारी ने बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव के मद्देनजर कुछ बिहार के मतदाताओं का नाम उत्तर प्रदेश में भी दर्ज कर लिया गया है।

उसी क्रम में वैनी में जाकर मतदाता सूची से बिहार के लोगों का नाम एकही जगह रखने की हिदायत दिए।रैयां में भी कुछ नाम हटाने की हिदायत दिए।इसी प्रकार खलियारी में बड़ें पैमाने पर बिहार के लोग निवास करते हैं जिनका नाम दोनों जगहों पर दर्ज है।खलियारी के बीएलओ एवं लेखपाल को निर्देश दिए कि यातो बिहार में नाम रहे या उत्तर प्रदेश में तीन दिन के अंदर रिपोर्ट भेजना सूनिश्चित करें ।

Live Share Market