मुख्य समाचार
कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार घायल।

डाला – सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के सेक्टर बी काली मंदिर तेलगुडवा रोड पर बाइकव कार की आमने सामने हुई, टक्कर में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। ओबरा से महिला टीचर अपने प्राथमिक विद्यालय जा रही थी की मोड़ आते ही सामने से आ रही बाइक की अचानक टक्कर हो गई, टक्कर इतनी तेज थी की कार से युवक के सर और पैरो में गंभीर चोटे आई है।

मौके पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल युवक को परियोजना अस्पताल पहुंचाया कार को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम करवाई में लगी रही। वहीं घायल युवक दयाराम 33 शिवराम निवासी तेलगुडवा से ओबरा परियोजना भेजवा दिया जहा इलाज जारी है।

Live Share Market