म्योरपुर खेल मैदान पर ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन।

म्योरपुर – सोनभद्र/ आशीष गुप्ता / सोन प्रभात
म्योरपुर के स्थानीय खेल मैदान पर एक दिवसीय खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन ,25 नवंबर को म्योरपुर ब्लॉक के शिक्षा विभाग द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप में आये श्री मान सिंह गौड़ ब्लाक प्रमुख एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आयी जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर सुषमा सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाया एवं दीप को प्रज्वलित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ आसमान में गुब्बारे को उड़ा कर किया गया। इस कार्यक्रम में आसपास के जनप्रतिनिधियों को भी शिक्षा विभाग द्वारा माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र भेंट करके उनको सम्मानित किया गया।
इस ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में म्योरपुर ब्लाक के सभी आठों न्याय पंचायत की प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने इस ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। न्याय पंचायत वार बच्चों ने अपने सभी खिलाड़ी अपने न्याय पंचायत के बैनर के साथ खेल के मैदान में मुख्य अतिथी को मार्च पास्ट के जरिए सलामी भी दी। बच्चों ने नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस नृत्य में बालिकाओं ने काफी अच्छी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर,600 मीटर, लंबी कूद, कबड्डी, नृत्य प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमो में बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

इस कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में आये मान सिंह गौड़, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुषमा सिंह, अवनी कुमार, दीपक सिंह, गणेश जायसवाल, ओमप्रकाश सिंह (एस.आई.), सुधीर कुमार, शेषनाथ तिवारी, सुग्रीव शर्मा, शारदा प्रसाद, सर्वेश कुमार गुप्ता, सीमा सिंह, नीलम कुशवाहा, सरला, महेंद्र, अशोक, अजय गुप्ता, विशाखा राय, अवध बिहारी, प्रदीप कुमार, रामजन्म ज्ञानचंद, विनोद गुप्ता, मजीब खान, आदि सैकड़ों अध्यापक इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।