gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी ने बैढ़न को 93 रनों के भारी अन्तर से हराकर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

दुद्धी ने बैढ़न को 93 रनों के भारी अन्तर से हराकर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 259 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया शनिवार को रामलीला खेल मैदान पर क्वार्टर फाइनल का रोमांचक मैच दुद्धी व बीना के टीम के बीच खेला जायेगा - जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र - दुद्धी,सोनभद्र- रामलीला खेल मैदान में खेले जा रहे 37वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गये मैच में बैढ़न मध्यप्रदेश टीम को 93 रनों के भारी अंतर से स्थानीय दुद्धी की फार्म में चल रहे टीम ने पराजित कर, क्वार्टर फाइनल में जबरजस्त प्रवेश की ।

शुक्रवार को सूर्य देवता की मेहरबानी से पिच दुद्धी के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ | टास दुद्धी के कैप्टन रजत राज ने जीता और पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 259 रनों के विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें सागर विश्वकर्मा ने 5 छक्के व 11 चौके की मदद से सर्वाधिक 78 रनों की पारी खेली। वहीं आलोक शर्मा ने 4 छक्के व 8 चौके की मदद से 71 रन, रजत राज ने 1 छक्के व 6 चौके की मदद से 31 रन व पंकज ने 24 रन जोड़े। बैढ़न की ओर से गेंदबाजी करते हुए संजू जायसवाल ने 4 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट अर्जित किये,वहीं हर्षित दुबे ने भी 4 ओवर में 56 रन देकर 2 व अमित ने 1 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी बैढ़न की टीम 16.4 ओवर में ही अपने सभी विकेट गंवाकर 166 रनों पर सिमट गई। बैढ़न मध्य प्रदेश के हर्षित दुबे ने रामलीला खेल मैदान के चारों ओर धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए इस टूर्नामेंट में पहला शतक बनाने का 37वें अंतराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट का गौरव प्राप्त किया । हर्षित नें 6 छक्के व 15 चौके की मदद से सर्वाधिक 116 रनों की जबरजस्त पारी खेली और प्रथम शतकवीर का टूर्नामेंट में रिकॉर्ड अपने नाम किया। बैढ़न की टीम के अन्य खिलाड़ी दुद्धी टीम के आगे मानों घुटने टेक दिया । दुद्धी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 30 रन देकर,3 महत्वपूर्ण विकेट लिए और पंकज व अन्य गेंदबाजों ने भी 1-1 विकेट लिए। इस प्रकार बैढ़न से शतकीय पारी खेलने वाले हर्षित भी अपनी टीम जीत न दिल सके और दुद्धी ने बैढ़न को 93 रनों के भारी अंतर से पराजित कर,क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गयी। मैचके बेहतर प्रदर्शन के लिए बैढ़न के हर्षित दुबे को “मैन ऑफ द मैच ” के पुरस्कार से भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री मुख्य अतिथि सुरेन्द्र अग्रहरि ने सम्मानित किया। मैच में एम्पायर की भूमिका नागेंद्र कुमार व रितेश कुमार ने निभाई। शानदार आंखों देखे हाल का प्रसारण कमेंट्री सुनील जायसवाल व इरफान खिलाड़ी ने किया।स्कोरिंग अयाज व निशान्त ने की। शनिवार का मैच दुद्धी व बीना के बीच क्वार्टर फाइनल रोमांचक मैच के आसार प्रबुद्धजनों द्वारा जताए जा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close