महाविद्यालय दुद्धी- सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- – पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का होगा जल्द आयोजन।
दुद्धीसोनभद्र शासन के निर्देश पर भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी, सोनभद्र के प्राचार्य डॉ. नीलांजन मजूमदार के कुशल दिशा निर्देशन में तथा आरजू सिंह के संयोजकत्व में सड़क सुरक्षा के तत्वावधान में आज दिनांक 27 नवम्बर को भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं ने बढ़ – चढ़कर प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल डॉ अजय कुमार, डॉ मिथिलेश गौतम, डॉ विवेकानन्द, डॉ राजेश कुमार यादव, डॉ बृजेश , डॉ सचिन विश्वकर्मा, डॉ इंद्रजीत के निर्णय के परिणाम स्वरूप प्रथम स्थान राहुल कुमार एम ए तृतीय सेमेस्टर राजनीति विज्ञान,द्वितीय स्थान मानसी बी ए प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान प्रियंका गौतम बी ए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया।

प्रश्नोत्तरी का परिणाम सोमवार को आएगा इसी के साथ पोस्टर प्रतियोगिता तथा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी आरजू सिंह ने दिया।
