दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा का संयुक्त बार एसोसिएशन के साथ प्रदर्शन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- – मुख्यमंत्री का दिसंबर माह में हो सकता है सोनभद्र दौरा। सूत्र
दुद्धी सोनभद्र संयुक्त बार एसोसिएशन अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्ता व रामेश्वर प्रसाद तिवारी के संयुक्त आव्हान पर दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है।

सूत्रों की माने तो दिसंबर माह में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी का सोनभद्र जनपद का दौरा के कयास लगाए जा रहे हैं, दुद्धी जिला बनाए जाने को लेकर कई महत्वपूर्ण पत्राचार महामहिम राष्ट्रपति महोदय, उत्तर प्रदेश राज्यपाल महोदय सहित दर्जनों बार क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो सहित सम्मानित अधिवक्ता गण कई बार उत्तर प्रदेश के मंत्री गणों के दौरों में पहुंचकर जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा कई बार पत्र प्रेषित किया गया है, और सैकड़ों महापंचायत और धरना प्रदर्शनों के माध्यम से ईट से ईट बजाने का कार्य मोर्चा द्वारा किया गया है।
उप जिलाधिकारी महोदय दुद्धी द्वारा भी जनहित को संज्ञान लेते हुए जिला बनाए जाने की मांग को सार्थक और समाज उपयोगी मानते हुए समस्त मानव को पूर्ण किए जाने संदर्भित पत्राचार भी शासन को भेजी गई है, 30 घंटे का भूख हड़ताल भी अधिवक्ता सहित मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा विगत माह में की गई थी, जिसमें क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो द्वारा अनशनकारी लोगों को नारियल का जूस पिलाकर अनशन उपवास तुड़वाया गया था और जिला बनाए जाने को लेकर विधायक द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कई बात कराने व मुख्यमंत्री महोदय द्वारा उचित समय पर निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया गया था l आज पुनः इसी के संदर्भ में जोरदार प्रदर्शन मोर्चा द्वारा किया गया जिसमें मोर्चा के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट, प्रेमचंद यादव एडवोकेट, कुलभूषण पांडेय एडवोकेट, राकेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, राम दुलारे एडवोकेट, जीवन राम चंद्रवंशी, नंदलाल अग्रहरी,उमेश कुमार गुप्ता, विष्णु कुमार सिंह एडवोकेट, आशीष कुमार गुप्ता एडवोकेट, अमरावती देवी, अनूप कुमार उर्फ डायमंड, आदि दर्जनों लोग मौके पर मौजूद रहे ।