मुख्य समाचार
बोलोरो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार घायल।

डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के कोटा कन्हर पुल के पास आज सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे करीब कोन के तरफ से आ रही बेलोरो और कोटा के तरफ से जा रहे बाइक सवार आपस आमने-सामने टकरा गए जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल बाइक सवार बीरू जायसवाल पुत्र पप्पू जयसवाल निवासी मदरिया को व अनुप कुमार शर्मा पुत्र दिनानाथ शर्मा निवासी मदरिया को पैर में चोट लगी है इस घटना के बाद राहगीर वं स्थानीयो के मदद से घायलों को निजी बाहन से राबर्ट्सगंज हॉस्पिटल भेजवाया गया राहगीरों के अनुसार बताया गया कि कोहरा अधिक होने के कारण यह दुर्घटना हुई।

Live Share Market