gtag('config', 'UA-178504858-1'); क्षेत्रीय ग्राम स्वराज्य सम्मेलन का आयोजन आश्रम केन्द्र फरीपान हुआ। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

क्षेत्रीय ग्राम स्वराज्य सम्मेलन का आयोजन आश्रम केन्द्र फरीपान हुआ।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  • किसानों को जल संरक्षण में मेंटेन्स फण्ड की उपयोगिता पर दी गयी जानकारी।


दुद्धी सोनभद्र तहसील अन्तर्गत ग्राम स्वराज्य के दिशा में कार्य रहे स्वयसेवकों व कार्यकर्ताओं का आश्रम केन्द्र फरीपान में क्षेत्रीय ग्राम स्वराज्य सम्मेलन का आयोजन सुनीता देवी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें क्षेत्र के 130 महिला-पुरुष स्वयंसेवक शामिल रहे।ग्राम स्वराज्य के प्रेरक गीतों के बाद संयोजक रमेश भाई ने अपने केन्द्र के अन्तर्गत वर्ष भर हुए कार्य का प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया। पंचायत रिसोर्स पर्सन बेचन राम ने ग्राम पंचायत सरकार – उप समितियों के द्वारा हुए पहल व उपलब्धियों को रखा। राजेश्वर उपाध्याय द्वारा फरीपान आश्रम की स्थापना की कहानी और प्रदूषण से हुए लाह की खेती पर असर पर विचार रखा गया। ग्राम स्वराज्य की दिशा में आगे क्या करना है पर चर्चा करते हुए केवला दूबे हर घर जल योजना के तहत रिहन्द बांध की प्रदूषित जल की जगह हमें शुध्द जल कनहर बांध से मिले इसके लिए लड़ाई लड़ने की बात कहा।

सामुदायिक विकास कार्यक्रम की उपलब्धियों पर देवनाथ भाई, ने प्रकाश डाला। प्रबन्धक विमल भाई ने जलाछाजन कार्यक्रम व उसके अन्तर्गत हो रहे मेनटेनेंस फण्ड के रख रखाव व खर्च करने के नियम पर विस्तार से किया। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के सहयोग से 45 आदिवासी किसानों बीज संग्रह ड्रम व दवा छिड़काव हेतु स्प्रिंकल वितरण किया गया। मौके पर डा. सुभाष शाही, यज्ञनारायण भाई, केवलादूबे, विशाल शर्मा, लालकिशुन, प्रेम कुमारी, शान्ति देवी, राजेश्वर उपाध्याय, महेन्द्र गुप्ता, रामचन्द्र, रामलोचन, उपस्थित रहे। सम्मेलन का संचालन रामसुभग भाई द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close