सड़क सुरक्षा को लेकर दुद्धी महाविद्याल में जनपद स्तरीय भाषण, स्लोगन,कविता, प्रश्नोत्तरी व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

भाऊराव देवरस राजकीय – स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया दुद्धी सोनभद्र भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी, सोनभद्र में नोडल अधिकारी / प्राचार्य डॉ. नीलांजन मजूमदार के कुशल दिशा निर्देशन में तथा आरजू सिंह के संयोजकत्व में शासन के निर्देश पर सड़क सुरक्षा के तत्वावधान में आज दिनांक 30 नवम्बर को जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं जैसे भाषण,स्लोगन,कविता,प्रश्नोत्तरी और पोस्टर का आयोजन हुआ।

इस प्रतियोगिता में दो महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें राजकीय महाविद्यालय ओबरा और राजकीय महाविद्यालय दुद्धी।सभी प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल डॉ संतोष कुमार सैनी, डॉ महीप कुमार, डॉ अजय कुमार, डॉ राकेश कन्नौजिया, डॉ हरिओम वर्मा, डॉ विवेकानंद, डॉ राजेश कुमार यादव, डॉ इंद्रजीत के निर्णय के परिणाम स्वरूप परिणाम का निर्धारण हुआ। पांच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।ये सभी प्रतिभागी मंडल स्तर पर प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु राजकीय महाविद्यालय अदलहाट मिर्जापुर जाएंगे।

महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सचिन विश्वकर्मा और डॉ मिथिलेश कुमार गौतम ने भी प्रतियोगिता के सकुशल सम्पन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी आरजू सिंह ने दिया।