यातायात माह नवम्बर के अंतर्गत जागरूक करते हुए डाला चौकी इंचार्ज ने बच्चों में साइकिल वितरित किया।

डाला – सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- यातायात माह नवम्बर 2021 के जागरूकता क्रायक्रम के दौरान डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर के द्वारा यातायात माह समापन दिवस में यातायात सम्बन्धित नियमों के निर्देशन के साथ , बच्चों में साइकिल वितरण , व बाईक सवार को हेलमेट पहना कर मनाया गया।

यातायात माह समापन के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया। जिसमे आदित्य बिड़ला विद्या मंदिर के डाला के बच्चियों द्वारा स्वागत गीत , नुक्कड़ नाटक व गीत के रूप में – “सड़क सुरक्षा जीवन के लिए होती है , सड़कों पर अक्सर दुर्घटना होती है” व “छोटी 2 बातों पर विचार होने चाइये हमे अपने जिंदग से प्यार होना चाहिए”। के साथ सुभारम्भ किया गया। तथा स्लोगन रहा कि “जिंदगी अनमोल है इसे यु न गवाईये। सुरक्षित गाड़ी चलाइये सुरक्षित घर जाईये” इस अवसर पर अल्ट्राटेक यूनिट हेड राहुल सहगल ने बताया भारत के हर चार मिनट एक दुर्घटना होंती है। एक साल में 335000 दुर्घटना होती है लगभग डेढ़ लाख मर जाते है। ऐसे बहुत से घटनाएँ नियम के पालन न करने की वजह से होती है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यातायात माह प्रत्येक वर्ष नम्बर माह में मनाई जाती है ।

इस माह में विद्यालय में जागरूक करना , सड़कों और जागरूक करना हमारा कर्तव्य है लगभग 16350 गाड़ियों का चालान तथा 2 करोड़ के लगभव सम्मन शुल्क जमा कराया गया। इस जनपद में 230 लोगों की मौतें एक्सिडेंट के कारण व 200से ज्यादा घायल हुए है। पहले सड़क सुरक्षा के लिए 35 स्टॉप होते थे अब 70 कर दी गयी। फिरभी पछले वर्ष से तुलना में 70 से 80 प्रतिशत दुर्घटना में बृद्धि हुई है।

जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि कोई भी कार्य जन सहभागिता के साथ होती है। खुद का एक्सीडेंट भी मेरा हुआ है । हमने बहुत से दुर्घटना अपने आखों देखा है। आप सभी नियमो का पालन करें ।इस कार्यक्रम के दौरान अल्ट्राटेक यूनिट डाला द्वारा सैकड़ों हेलमेट व होप वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा 2 दर्जन पढ़ने वाली बालिकाओं साइकिल का वितरण कियाया गया। तथा जिले में सर्वप्रथम घटनाओं में जी जान से पहल कर जान बचाने व सहयोग करने वाले लोगों में प्रमाण पत्र व हेलमेट देकर हौशला बढ़ाया गया। बताया कि दुर्घटना होने में सेकेंड भी नही लगता। आपका सहयोग प्रार्थनीय रही है।

जिले में अच्छी प्रतियोगिता में पुरस्कार बच्चों व बच्चियों ने प्राप्त किया। डाला जैसे जगहों पे डाला चौकी इंचार्ज ने 174 लोगो का चालान यातायात माह के अंतर्गत काटा । और बताया कि चालान काटने का अभिप्राय यातायात नियमों का पालन कराना है। इस कार्यक्रम में क्षेत्रधिकारी नगर, के साथ पुलिस के अन्य थानों के जिम्मेदार अधिकारी , सम्मानित डालाबाजर नगर वासी , बच्चे आदि हजारों लोग मौजूद रहे , इस कार्यक्रम को रूपरेखा देने वाले डाला चौकी इंचार्ज मनोज ठाकुर को भी पुलिस अधीक्षक ने बधाई दी।