मुख्य समाचार
एसडीएम दुद्धी ने किया धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण ।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- – 7 धान क्रय केंद्रों पर जल्द ही धान क्रय में तेजी की संभावना।
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत उप जिलाधिकारी दुद्धी द्वारा आज धान क्रय केंद्रों का विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया गया l क्रय प्रभारीगण द्वारा बताया गया कि अभी किसान अपने धान की मड़ाई और साफ सफाई करा रहे हैं ।जल्दी ही खरीद में तेजी आएगी।

धान खरीद के लिए दुद्धी क्षेत्र में तीन और विंढमगंज क्षेत्र में तीन तथा महुली में एक कुल 7 केंद्र संचालित हैं। धान क्रय केंद्रों में जल्द ही तेजी की संभावना जताई जा रही है जिससे अन्नदाता किसानों का धान क्रय हो सके l धान क्रय केंद्रों पर केंद्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार द्वारा दिया गया l
