टीपर व कार की टक्कर में दो घायल, इलाज के दौरान मौत।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के अघोर सेवा सदन के पास आज मंगलवार रात्रि लगभग आठ बजे टिपर व कार की टक्कर हो गई कार मे दो लोग सवार रहें प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार अरविंद पुत्र दीनानाथ उम्र 32 वर्ष व दारा सिंह यादव पुत्र राजेंद्र प्रसाद यादव निवासी बैर पान अनपरा सोनभद्र घायल हो गए जिसमें दारा सिंह यादव को गंभीर चोट आई है स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए डाला निजी चिकित्सालय ले जाया गया है।

जहां उपचार के बाद एंबुलेंस द्वारा चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भेज दिया गया वही डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने दोनों वाहन को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुड़ गए ।इलाज के दौरान मौत हो गई है।
