टीकाकरण महाअभियान का आगाज एक दिसंबर से हुआ।

सिंगरौली – सोन प्रभात / सुरेश गुप्त “ग्वालियरी”
मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान द्वारा विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है। कोरोना के नए वैरियंट की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सख्ती बरतने, रोको टोको अभियान तथा मास्क आदि के प्रति लोगों को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है। शत प्रतिशत टीका करण इस बीमारी का सबसे कारगर उपाय है।

मध्य प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन सिंगरौली ने भी शत प्रतिशत टीका करण का लक्ष्य रखा है, इसी संदर्भ में दिसंबर माह में 1, 4,8,11,15,18,22,25 तारीख को महा अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

इसका उद्देश्य जनपद में शत प्रतिशत टीका करण करके इस कोराेना से बचाव करना है। जिला प्रशासन ने सभी रह वासियों से अपील की है इस महा अभियान में शामिल होकर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने में सहभागी बने।