अद्भुत – दुद्धी विधायक के जर्सी गाय ने देर रात्रि जुड़वा बछड़े को दिया जन्म।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र। बीते देर रात्रि दुद्धी विधानसभा क्षेत्र 403 के विधायक हरिराम चेरो के निजी ग्राम गरदरवा दुद्धी सोनभद्र आवास पर जर्सी गाय ने जुड़वा बछड़े को जन्म दिया, जुड़वा बछड़े देखकर परिजनों सहित आसपास के लोगों में कौतूहल का विषय बना रहा।

भारतीय सनातन परंपरा में गौ माता का संवैधानिक दर्जा प्राप्त गाय द्वारा दो जुड़वा बच्चे को जन्म देने से हर्ष का माहौल घर में व्याप्त है,पशु चिकित्सक द्वारा गाय और दोनों बछड़े को पूर्ण रूप से स्वस्थ है, यह बहुत कम ही देखने को मिलता है। यहां तक कई लोगों ने कहा कि हमने अपने जीवन में पहली बार जुड़वा बछड़े को जन्म होता देखा है, अर्थात यह कहा जा सकता है कि यह अद्भुत पल परिवार के लिए और क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो सहित परिजनों का सुखद रहा, जिसको लेकर खुशी का माहौल व्याप्त है।
