gtag('config', 'UA-178504858-1'); बेबाक टिप्पणी-: विद्युत विभाग के निकम्मेपन की हद हो गई, नगर, क्षेत्र व जनपद के बेशर्म प्रहरी जनमत का कर रहे अपमान।  - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

बेबाक टिप्पणी-: विद्युत विभाग के निकम्मेपन की हद हो गई, नगर, क्षेत्र व जनपद के बेशर्म प्रहरी जनमत का कर रहे अपमान। 

  • 👉 सरकार का तहसील हेड क्वार्टर पर 22 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति हवा हवाई साबित हो रही।

दुद्धी- सोनभद्र (जितेन्द्र चन्द्रवंशी/सोनप्रभात) 

 

दुद्धी सोनभद्र। सर्वाधिक राजस्व प्रदान करने का तमगा हासिल रखने वाला मुख्यालय दुद्धी, आदर्श नगर पंचायत के नाम से अपनी पीठ थपथपा ने वाला नगर पंचायत दुद्धी, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के नाम करोड़ों अरबों रुपए पानी की तरह जनता के टैक्स का पैसा खर्च करने वाला विधानसभा क्षेत्र दुद्धी, नक्सल प्रभावित 4 राज्यों से घिरा ऊर्जाँचल के नाम से मशहूर जनपद सोनभद्र, नगर पंचायत के प्रहरी अध्यक्ष व विधानसभा क्षेत्र, लोकसभा क्षेत्र के चुने हुए जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण तहसील मुख्यालय पर 22 घंटे निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की सप्लाई सरकार की हवा हवाई साबित हो रही है।

जिस पर ग्राम स्वराज समिति के पदाधिकारी अभय सिंह ने कहा कि नगर पंचायत दुद्धी अध्यक्ष, विधायक, सांसद व्यवस्था परिवर्तन का सपना दिखाकर चुनाव में बड़े-बड़े वादे करते हैं, बेशर्म जनप्रतिनिधि ख्वाब दिखाकर चुनाव जीत जाते हैं फिर कोई अता पता ऐसे लोग का नहीं चलता, सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी भी मूकदर्शक बनें हैं, भारत का ऊर्जा की राजधानी के नाम से जाना जाने वाला ऊर्जाँचल जनपद सोनभद्र के शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी, घर में शहरों से ब्याह कर दुद्धी में रह रही महिलाएं बच्चे जिल्लत भरी जिंदगी जीने को मजबूर है।

कीट पतंगे मच्छरों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है, आदर्श नगर की साफ सफाई व्यवस्था बे पटरी है, मच्छर रोधी दवा का प्रयोग भी महज खानापूर्ति बनकर रह गया है, मच्छर कम होने का नाम नहीं ले रहे, तहसील मुख्यालय की बिजली इंद्र देवता के वर्षा की नित्य भेंट हफ्तों चढ़ जा रही, प्रशासन के आला अधिकारी ” बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना ” का महज रोल निभा रहे, स्थानीय लोगों की समस्याओं से भला उन्हें क्या लेना देना, जाति, धर्म, पंथ और मजहब के नाम पर कौमी एकता मनाने वाले लोग शिक्षा, चिकित्सा, बिजली -पानी, कुपोषित को भरपेट पौष्टिक भोजन आदि मुद्दों पर क्यों नहीं कौमी एकता का प्रदर्शन करते, धर्म जाति की रोटी सेकने वाले ऐसे गैर जिम्मेदार निकम्मे लोगों के कारण ही बिजली पानी जैसी बुनियादी समस्याओं का निदान नहीं हो पाता।

 

भाजपा नेता मनीष जायसवाल द्वारा ट्विटर पर ऊर्जा मंत्री को समस्या से अवगत कराया गया, जिस पर क्या बात हुआ निर्देशित विभाग के उच्च अधिकारियों को किया गया है, मंत्री नेता अधिकारीगणों का यह निर्देश और औचक निरीक्षण भी आला अधिकारियों का भगवान भरोसे होता है, आपदा में भी अवसर की तलाश लोग करने में मशगूल हो जाते हैं और जनता की समस्या जस की तस बनी रहती है, इतने सम्मान के बाद गूंगा बहरा शासन प्रशासन नींद से कब बाहर निकलती है ये तो वक्त बताएगा l नगर की साफ-सफाई, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा बुनियादी चीजें कब बेहतर होगी, यह यक्ष प्रश्न वादियों में लोकतंत्र के सदा चीख चीखकर गूंजती रहेगी l “सदा लोकतंत्र की जय हो “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close