रोडवेज बस का टायर फटने से बैठी महिला हुई घायल मौके से बस हुई फरार।

डाला – सोनभद्र / संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात

डाला सोनभद्र स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के बाडी़ ओवर ब्रिज पार करते समय बृहस्पतिवार दोपहर लगभग तीन बजे रोडवेज बस का टायर फटने से बस के नीचे का प्लेट फट गया जिससे सीट पर बैठी महिला को पैर में चोट लग गयी । ऐसी स्थिति में बस चालक व ड्राइवर महिला को घायल अवस्था में बस से उतार कर फरार हो गए ।

जहां राहगीरों ने बाइक द्वारा डाला निजी अस्पताल में का इलाज प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल महिला श्रीपति 20 वर्ष पत्नी दीपक कुमार बिंद निवासी शिवदासपुर वाराणसी जो कि अपने ससुराल रेणुकूट से रोडवेज बस से मडुआ डीह वाराणसी जा रही थी वहीं रोडवेज द्बारा यात्री को फर्जी टिकट दिया गया था जिसमें बस का ना तो नंबर और ना तो तारीक है। बस के अंदर घायल महिला का समान भी पड़ा रह गया जिसे बस वाले ले भागे।
