मुख्य समाचार
ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार घायल।

डाला / सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के बघ्घा नाला के पास आज बृहस्पतिवार दोपहर लगभग 12:00 बजे एक ट्रक ने बाइक सवार को धक्का मार दिया जिसमे बाइक सवार घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार पिआरबी 112 न0 पुलिस ने बताया कि बाइक सवार आशुतोष पाठक निवासी गजराज नगर ओबरा पुल के निचे बाइक से ओबरा के तरफ जा रहे कि सामने से आ ट्रक से धक्का लग गया जिससे वह घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल अवस्था मे ही वह किसी अपने किसी परिचय को मोबाइल द्वारा, सूचना दिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गया। घायल व्यक्ति को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
Live Share Market