मुख्य समाचार
ट्रक और कार की टक्कर में दो लोग को मामूली चोट आई मौके से ट्रक फरार।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र ।चोपन थाना क्षेत्र के वैष्णो मंदिर के समीप आज शनिवार लगभग चार बजे ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक और कार की हुई टक्कर कार में 4 लोग सवार थे जिसमें 2 लोग को मामूली चोट आई है स्थानीय लोगों की मदद से निजी चिकित्सालय डाला ले जाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील कुमार भारती 35/पुत्र अशोक कुमार शीला देवी पत्नी अशोक कुमार छत्तीसगढ़ से धराय थाना जिला चंदौली जा रही थे वैष्णो मंदिर रेलवे पुल के पास ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ मौके से ट्रक फरार सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डाला पुलिस कार्रवाई में जुटी।

Live Share Market