दुद्धी संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी टी के शिबू पहुंचे, 79 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े, 3 का मौके पर हुआ निस्तारण।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र संपूर्ण समाधान दिवस में आज जिलाधिकारी सोनभद्र टी के शिबू की उपस्थिति में राजस्व, स्टेट राज्य की संपत्ति पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा करने, प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का पैसा हेरा फेरी सेंटर संचालकों का टी पी द्वारा करने, सहित विभिन्न मांगों को लेकर 79 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े।

तीन शिकायती प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया, 4 शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण हेतु टीम बनाकर भेजा गया, तत्पश्चात अचानक जिलाधिकारी महोदय दल बल के साथ वैक्सीनेशन की पड़ताल को प्राथमिक विद्यालय मल्देवा ग्राम पहुंचे जहाँ मौके पर मौजूद एनम व आशा सहित कोटेदार को कोटे के दुकान की सूची अनुसार 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का संपूर्ण टीकाकरण शत प्रतिशत कराए जाने हेतु आपसी समन्वय स्थापित करने का सख्त निर्देश दिया, पुनः संपूर्ण समाधान दिवस पहुंचकर फरियादियों के बीच जा पहुंचे, तत्पश्चात ग्रामीण अंचल की पड़ताल को निकले।

इस मौके पर संपूर्ण समाधान दिवस में साथ में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ,सी एम ओं सोनभद्र तथा विधायक दुद्धी हरिराम चेरो सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति रहीं ।
