संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त मिर्जापुर के नाम सरकारी नहर, भीठा / बांध, स्टेट राज्य की संपत्ति पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा का भाजपा मंडल अल्पसंख्यक अध्यक्ष ने लगाया आरोप।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोन प्रभात
- – सरकारी संपत्ति पर अवैध पट्टा कर जमीन कब्जा, सरकारी भीठा बांध, नहर का अतिक्रमण जोरों पर।
दुद्धी सोनभद्र संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल मिर्जापुर के नाम भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष राफे खान ने नगर पंचायत अंतर्गत सरकार की अचल संपत्ति सिंचाई विभाग की नहरों का अवैध अतिक्रमण डीसीएफ कॉलोनी से सटे डी आर रेस्टोरेंट मार्ग, प्राचीन शिवाजी तालाब से पूर्व सिंचाई विभाग नहर मार्ग, हॉस्पिटल रोड, कृषि विभाग, म्योरपुर रोड मार्ग दुद्धी,ग्राम मल्देवा दुद्धी तेढी बंधा मार्ग, चीरघर के पीछे बांध अतिक्रमण, नगर पंचायत कार्यालय स्थित महुआरिया पोखरा अतिक्रमण, राजकीय कन्या इंटरमीडिएट कालेज सटे कांदि हौद की जमीन अवैध पट्टा अतिक्रमण, सहित पुराने नक्शे के आधार पर स्टेट राज्य की संपत्ति को भू माफियाओं द्वारा कब्जा मुक्ति को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर सख्त कार्रवाई की मांग किया गया, तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र कुमार यादव ने राजस्व निरीक्षक को जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया।

ज्ञात कराना है कि लाखों करोड़ों के मालिक अवैध रूप से पट्टा का किरायानामा चला रहे हैं, कई लोगों द्वारा लाखों करोड़ों रुपए किराए के मकान से धन और जन किया जा रहा है, और भूमिहीन लोग रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। वही सरकारी संपत्ति लावारिस मानकर भू माफियाओं द्वारा कब्जा बिक्री किया जा रहा है, शासन की मंशा के विपरीत कार्य करने वाले लोगों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की मांग प्राथमिकी दर्ज कर की गई है। जमीन माफियाओं का गैंग सपनों का महल कागजों की हेराफेरी कर तैयार किया जा रहा है जिसे बुलडोजर चलाकर मुक्त कराया जाए की मांग भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष राफे खान ने मांग की है।