मुख्य समाचार
धरती डोलवा में उप स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
विंढमगंज सोनभद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत धरती डोलवा में नए उपकेंद्र का उद्घाटन अपना दल के विंढमगंज अधयक्ष उदय कुमार जायसवाल व ग्राम प्रधान सुरेन्द्र पासवान ने किया ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में ही किराए के मकान में संचालन होगा बताया कि गांव में काफी दिनों से उपकेंद्र न होने से मातृ व शिशु को मिलने वाली सुविधाएं उन्हें नहीं मिल पा रही थी।

उपकेंद्र के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। किराए के मकान में उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया है, जिससे ग्रामीणों को मौके पर मौखिक इलाज मिलना शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर एनएम कुंती देवी, डीलर सुमेर सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे।
Live Share Market