नौडीहा ग्राम प्रधान ने किया गांव में नए स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन,ग्रामीणों को नजदीक मिलेगी चिकित्सीय सुविधा।

म्योरपुर – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – दिनेश चौधरी – सोन प्रभात
म्योरपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर व विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौडीहा में नए स्वास्थ्य उपकेन्द्र का उद्घाटन ग्राम प्रधान नन्दकिशोर व ANM रिंकू सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

वहीं ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य उपकेन्द्र न होने से मातृ व शिशु को मिलने वाली समुचित सुविधाएं नही मिल पा रही थी।किन्तु अब आस-पास के गांव के लोगों को अब दूर जाना नही होगा , छोटी-छोटी स्वास्थ्य सुविधा गांव में ही लोगों को मिलेगा।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में आशासंगिनी (देवन्ती देवी), आशा कार्यकर्ती( उर्मिला देवी प्रथम व सुधा रानी गुप्ता, उर्मिला देवी द्वितीय), बी०डी०सी० पति प्रदीप कुमार, सन्तोष कुमार , जगतनारायण, राजकुमार, डी०एन०शर्मा, संतोष कुमार (पूर्व बी०डी०सी०),सफाईकर्मी, अमरेश कुमार , कमलेश कुमार, आलमचंद वार्ड सदस्य, राधाकृष्ण ,आदि सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे।
