मुख्य समाचार
जामा मस्जिद बैढन सदर का हुआ चुनाव, मीनाज खान पुनः हुए विजयी।

- 893 वोट पाकर मीनाज खान हुए विजयी,
- पुन: जामा मस्जिद बैढन के बने सदर!!
वैढन – सिंगरौली / सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” – सोन प्रभात
जामा मस्जिद बैढन के सदर हेतु प्रतिष्ठित चुनाव में तीन सदस्यों के बीच कठिन प्रतिस्पर्धा में मीनाज खान पुन: विजयी हुए!! चुनाव अधिकारी के अनुसार कुल 1306 वोट पड़े जिसमें जनाब मीनाज खान को 893 जनाब अशरफ अली को 348 तथा जनाब बिट्टू को 54 वोट प्राप्त हुए!!

विजयी होने के सूचना मिलते ही समर्थको ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया!! सामाजिक कार्यकर्ता व मुस्लिम नेता फरदीन खान ने विश्वास व्यक्त किया है अब छूटे हुए कार्यों को और भी गति मिलेगी!!

Live Share Market