सोनभद्र – अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार एक की मौत एक गंभीर।

डाला, सोनभद्र संवाददाता- अनिल कुमार अग्रहरी / सोन प्रभात
चोपन सोनभद्र वाराणसी शक्तिनगर मार्ग स्थित चोपन पुल पर आज सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार कन्हैया यादव पुत्र बुद्धि राम यादव, संजय प्रजापति पुत्र ज्ञान चंद्र प्रजापति निवासी खैरटिया थाना ग्राम चोपन की तरफ से सलखन की ओर जा रहे थे ,अभी बाइक सवार चोपन पुल पर पहुंचे ही थे कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
तत्काल आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को चोपन हॉस्पिटल गये डॉक्टर ने कन्हैया को नस टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि संजय की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज अग्रिम कार्रवाई में जुटी।