महापरिनिर्वान दिवस पर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को किया याद।

डाला – सोनभद्र अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात
डाला(सोनभद्र) भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 65वीं पुण्यतिथि के मौके पर डाला नवनिर्माण सेना ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान नवनिर्माण सेना के संरक्षक व छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव ने बताया कि बाबासाहेब आंबेडकर ने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया था साथ ही अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरोध में बड़े अभियान की भी शुरुआत की थी। श्रमिकों से लेकर किसान और महिलाओं के अधिकार के लिए वो लड़े भी थे और उनका जमकर समर्थन भी किया था।
नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल ने बताया कि आंबेडकर ने अपना पूरा जीवन जातिवाद को खत्म करने, गरीबों, दलितों और पछिड़े वर्गों के लिए अर्पित किया था। माना जाता है इस कारण बाबा आंबेदकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। नवनिर्माण सेना के महामंत्री प्रशांत कुमार पाल ने कहा कि भारत रत्न बाबासाहेब आम्बेडकर जी ने भारत को एक ऐसा प्रगतिशील व सर्वसमावेशी संविधान दिया जिसने पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने के साथ-साथ देश के हर नागरिक को अपना जीवन संवार कर देश के विकास में भागीदार बनने की प्रेरणा दी। उनके विचार व आदर्श सदैव हमें प्रेरित करते रहेंगे। इस दौरान नवनिर्माण सेना के उपाध्यक्ष श्रीकांत पांडे,अवनीश पांडे,विक्की गुप्ता,बसंत सिंह,अहमद हुसैन मौजूद रहे।