पतरिहा ग्राम में स्वयं के संपर्क से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी अधीक्षक ने दर्जनों को कराया टीकाकरण।

- कोरोना वारियर्स टीम के प्रयास से ग्रामीण अंचल में बदल रही तस्वीर।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक गिरधारी लाल ग्राम पंचायत पतरिहा विंढ़मगंज सोनभद्र पहुंच कर इधर उधर चहल कदमी गांव बाजार में कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया और दर्जनों लोगों का टीकाकरण कराकर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का सराहनीय प्रयास किया गया l
वैश्विक महामारी ओमीक्रोन नामक करोना का नया बेब विश्व सहित भारत में भी प्रवेश कर चुका है, स्वास्थ्य विभाग कर्मी महीने के 30 दिन लगन और निष्ठा से कार्य कर रहे हैं जिसमें एनम,आशा का कार्य सराहनीय एवं अभिनंदन योग्य है, स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी का क्षेत्र में भ्रमण के कारण कार्य में प्रगति टीकाकरण में देखने को मिल रहा है l
स्वास्थ्य कर्मी का सहयोग कर सुरक्षित टीकाकरण कर कराकर स्वयं को सुरक्षित करने की अपील सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर गिरधारी लाल ने किया है l