gtag('config', 'UA-178504858-1'); अवैध बालू लदा ट्रैक्टर धराया, चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार। - सोन प्रभात लाइव
प्रकृति एवं संरक्षणमुख्य समाचार

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर धराया, चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार।

बीजपुर /सोनभद्र सोनप्रभात
चिन्तामणि विश्वकर्मा /उमेश कुमार

बीजपुर। जरहां वन रेंज के ग्राम सभा महरीकला के टोला मेझरौट मे रिहन्द जलाशय से अवैध खनन कर शुक्रवार को बालू लेकर आ रहे ट्रैक्टर को ग्रामीणों की सूचना पर बीजपुर पुलिस ने धर दबोचा। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान उप निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ,आरक्षी सुधाकर सिंह ,अभिलाष कुमार, रोहित कुमार ने तत्परता से बालू लदे ट्रैक्टर की ओर बढ़े तो पुलिस की गाड़ी को अपने ओर आता देख कर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम काफी खोजबीन के पश्चात लावारिस हालत में बालू लदे ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर स्थानीय थाने में दाखिल कराकर सीज कर दिया है ।पुलिस ने कार्यवाही हेतु वन विभाग सहित खनन और उप जिलाधिकारी दुद्धी को सूचना दे दी है। शनिवार की सुबह तक ट्रैक्टर के मालिक नहीं पहुंचे थे। कार्रवाई हेतु संबंधित उच्चधिकारियों का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि जरहां वन रेंज के क्षेत्र मे एक भी लीज खनन का नही है ,लेकिन खनन माफिया जरहां के अजीर नदी, बिच्छी नदी से बालू का खनन कर विकास कार्य मे धडल्ले से आपूर्ति करते है। इंटीरियल क्षेत्र होने की वजह से खनन माफिया उच्चधिकारियों के छापेमारी मारी की पकड़ में नहीं आते। इनके नुमाइंदे भी हर चट्टी चौराहो पर सूचना देने के लिए गोपनीय तरीके से तैनात रहते हैं। जिससे यह खनन माफिया अपने कार्य के अंजाम देने में हमेशा सफल हो जाते हैं। संयोग अच्छा था कि शुक्रवार की रात्रि बीजपुर पुलिस, भ्रमण में थी कि सूचना पर ट्रैक्टर बालू सहित हत्थे चढ़ गई। नहीं तो इनको पकड़ पाना संभव नहीं था पुलिस के इस कार्रवाई से अवैध खनन कर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close