बहुजन समाज पार्टी सोनभद्र के जिला कार्यालय पर संविधान निर्माता बोधिसत्व डॉ भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।

सोनभद्र – सोन प्रभात / आशीष गुप्ता –
बहुजन समाज पार्टी सोनभद्र के जिला कार्यालय पर संविधान निर्माता बोधिसत्व डॉ भीमराव अंबेडकर का छठवां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिर्जापुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी माननीय श्री बी सागर साहब एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री माननीय सुभाष खरवार साहब, सत्यनारायण जैसल साहब, पूर्व सांसद माननीय श्री नरेंद्र कुशवाहा साहब, धर्मवीर भारती साहब रामविचार गौतम साहब शिवनारायण खरवार साहब आदि लोग रहे एवं बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पुष्प अर्पित किया गया।

मुख्य अतिथि के द्वारा बताया गया कि बहुजन समाज पार्टी में सर्व समाज का भला नहीं है, महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं गैस सिलेंडर के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है गिट्टी बालू कार्य हवा हवाई हो गया है जो आम आदमी की पहुंच से दूर है, इसलिए बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाना बहुत जरूरी है जिससे आम जनता को निजात मिल सके, बसपा शासनकाल में माननीय बहन जी के द्वारा अनेकों योजनाएं चलाई गई थी जिस से आम जनमानस को फायदा होता था।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए सोनभद्र के यशस्वी जिला अध्यक्ष माननीय श्री कमलेश गोंड जी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलती है और बसपा में ही सर्व समाज का भला है।

कार्यक्रम में मौजूद चारों विधानसभा अध्यक्ष अनिल मौर्या जी, राम अवतार चौहान जी, राम लखन देहाती जी, भगवानदास भारती जी, एवं जिले के जिला सचिव अविनाश शुक्ला जी, रमेश सिंह पटेल जी, जितेंद्र निषाद जी, आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए और बसपा का पांचवीं बार सरकार बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य राजू गुप्ता जी, बाबू राम प्रजापति जी, धर्मेंद्र भारती जी, राधेश्याम मरावी जी, विरजन पनिका जी, अमर सिंह खरवार जी, मोहन पनिका जी, मोहम्मद वकील जी, भास्कर जी, रिचक राम जी, नंदू भारती जी, संदीप भारती जी, उत्कर्ष गुप्ता जी, नीरज श्रीवास्तव जी, रमेश सहगल जी, देवी शरण भारती जी, बलवंत रंगीला जी अरुण भारती जी, उमेश कुशवाहा जी, राजेंद्र धर कार जी, रामेश्वर पनिका जी, जगजीवन बौद्ध जी, श्याम बिहारी भारती जी, वीरेंद्र मौर्या जी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दुद्धी देव साय उरेती जी, दिनेश गौतम जी, राम लखन भारती जी, ज्वाला प्रधान जी,आदि सैकड़ों माताएं बहने सेक्टर एवं बूथ के कार्यकर्ता मान्यवर अंबेडकर जी परी निर्माण दिवस में शामिल हुए और पांचवी बार बहन कुमारी मायावती जी का सरकार बनाने का संकल्प लिया।
