मुख्य समाचार
कुदरी में नया स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन, ग्रामीणों को राहत।

लिलासी – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – दिनेश चौधरी – सोन प्रभात
म्योरपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुदरी में नए उपकेन्द्र का उद्घाटन ग्राम प्रधान रामदास गोंड व ANM आशा गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य उपकेन्द्र न होने से मातृ व शिशु को मिलने वाली समुचित सुविधाएं नही मिल पा रही थी।किन्तु अब आस-पास के गांव के लोगों को अब दूर जाना नही होगा , छोटी-छोटी स्वास्थ्य सुविधा गांव में ही लोगों को मिलेगा।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, ANM आशा गुप्ता, आशा लीलावती देवी, मानमती देवी, अनीता देवी, गीता देवी, ग्राम रोजगार सेवक दिनेश कुमार चौधरी आदि सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे।

Live Share Market