सोनभद्र – रायपुर थाना क्षेत्र में महिला को निर्वस्त्र करके गांव में घुमाया और पीटा, 1दोषी पुलिस की हिरासत में।

- सोनभद्र में मानवता शर्मसार करने वाली घटना, मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर महिला ने पुआल में लगाई थी आग, निर्वस्त्र कर गांव में घुमाकर पीटा।
- ग्राम प्रधान ने पैसे दिलाकर मामले को सुलह करने का फैसला दिया।
- प्रधान ने 8000रुपये में सुलह कराई, पीड़िता के पति ने पुआल जलाने का हर्जाना 5000 रुपए में 1, 2,5 और 10 का सिक्का दिया गया। बचे 3000/रुपए के लिए चार दिन की मोहलत।
सोनभद्र-सोनप्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य / आशीष गुप्ता
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। सूत्रों ने बताया कि चौखड़ा गांव में रामचंद्र शर्मा की पत्नी प्रमिला देवी दिमाग से कुछ कमजोर है। बीती रात उसने विभिन्न परिस्थितियों में प्रेमनाथ विश्वकर्मा के पुआल में आग लगा दी। इसके बाद अगले दिन में प्रेमनाथ विश्वकर्मा के कुछ सहयोगियों द्वारा उस महिला को निर्वस्त्र करके गांव में घुमाया गया और पीटा गया। घटना दो दिन पहले 5 दिसंबर की बताई गई।
इस मामले की जानकारी जब ग्राम प्रधान को हुई तो उन्होंने इस घोर निंदनीय कार्य की सूचना पुलिस को न देकर मामले को दबाने में लग गए। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में उक्त महिला के परिवार से प्रधान की सहमति से 8 हजार रुपए जुर्माना लेकर मामले को दबा दिया गया। जिसमे। 5 हजार रुपए दे भी दिए गए और शेष 3 हजार रुपए के लिए 4 दिन की मोहलत दी गई।इस संबंध में जब ग्राम प्रधान रज्जब अली से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि हमने मामले में सुलह समझौता करा दिया है।
वीडियो रिपोर्ट यहां देखें –
पिटाई के वक्त की एक छोटी वीडियो क्लिप के माध्यम से इस क्रूरता का अंदाजा लगाया जा सकता है, जिसे संज्ञान लेकर पुलिस ने अपना काम शुरू किया। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस मुख्यालय को हुई वैसे ही सनसनी फैल गई। पुलिस व खुफिया तंत्र सक्रिय हो गए । समाचार लिखे जाने तक एक दोषी (बाबूलाल ) समेत 3 लोगो को पुलिस ने पकड़ लिया है, शेष शामिल लोगो को भी पकड़ने के लिए पुलिस अपना अगला कदम उठा रही है।मौके पर सीओ सदर आशीष मिश्रा भी पहुंच गए हैं, काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है। दोषी लोगों की खोजबीन जारी है।