दबंगई – अहिरबुड़वा पांगन नदी से खनन रुकने का नहीं ले रहा नाम, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को किया सूचना।

- जेसीबी से बालू डंप कर ट्रकों से लाखों-करोड़ों किए जा रहे वारा न्यारा।
- – कभी भी खनन को लेकर जनधन की हो सकती है बड़ी हानि।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत अहिरबुडवा मनरुटोला के पांगन नदी से अवैध खननकर्ता जेसीबी से नदियों से रात्रि बालू निकालकर डंप कर ट्रकों से लोडिंग कर भारी मात्रा में अवैध खनन रात्रि में कर रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो अवैध उत्खनन के दबंगो ने लेखपाल को सरेआम धमकी दी है,
कि जिस तरह पचावल में तहसीलदार को मारा पीटा गया था,उसी प्रकार से पोकलेन से ही निपटा देंगे। ग्रामीणों ने खननकर्ता के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की मांग जरिए फोन से की है,जाँच में पहुचे क्षेत्रीय लेखपाल ने 2 ट्रैक्टरों को जान हथेली पर लेकर पांगन नदी में पकड़ लिया, हालांकि बालू माफियाओं ट्रैकट्ररों के ट्राली को नदी में ही छोड़कर भागने में सफल रहे वहीं ट्रैक्टर मालिकों ने धमकी दिया कि चाहें ” जमीन भले ही जुर्माने का 1 बीघे बेचेंगे लेकिन रात्रि में अगर कोई अधिकारी या ग्रामीण आया तो यही उसको नदी में ही पोकलेन से गड़वा देंगें ।”
उधर ग्रामीणों का आरोप हैं कि खनन यूपी सीमा से न किया जाए।क्यो की यहाँ लीज नहीं हैं। इस आशय की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कराई गईं l समाचार लिखे जाने तक खनन बदस्तूर जारी रहा जिसकी सूचना जिलाधिकारी को ग्रामीणों द्वारा करा दिया गया है l ग्रामीणों राजेश कुमार देहाती, अर्जुन यादव, ब्रमदेव यादव , सूजान, देवलाल, रामसकल,गोपाल पैठारी, देवनारायण, केस्वरी, अरुण भारती आदि शामिल रहे।