म्योरपुर मे अटेवा ने मनाया पांचवा शहादत दिवस और लिया पुरानी पेंशन बहाली का संकल्प।

सोनभद्र- सोन प्रभात / आशीष गुप्ता –
म्योरपुर आज दिनांक 7 दिसंबर 2021 को श्री राम आशीष सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर म्योरपुर, सोनभद्र में शहीद दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग और अन्य विभागो से सभी शिक्षकगण और अन्य लोग सम्मिलित हुए एवं पुरानी पेंशन बहाली का संकल्प लिया।

इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष अलोक जी ने कहा कि “पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार संघर्षरत संगठन अटेवा के जांबाज़ शिक्षक साथी स्व0 डॉ रामाशीष जी का आज दिनांक 7 दिसम्बर 2021 को पांचवा शहादत दिवस हैं । उनके शहादत दिवस को “पेंशन संकल्प दिवस” के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया हैं। हम सभी आज स्व0 डॉ रामाशीष सिंह को सच्ची श्रंद्धाजलि दे और अपनी बुढ़ापे की लाठी की लड़ाई को दुरुस्त करें।
स्व0 डॉ रामाशीष जी का शहादत दिवस पर सभी लोगो ने भाव भीनी श्रद्धांजलि दी !!
स्व0 डॉ रामाशीष जी अमर रहें के नारे के साथ सभी ने उनके फोटो पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष आलोक कुमार, ब्लॉक महामंत्री राजू , ब्लॉक कोषाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, ब्लॉक संरक्षक विष्णु कुमार यादव, उपाध्यक्ष विवेक कुमार राय और अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते।
हासिल उन्हें होती है सफलता
जो वक़्त और हालात पर संघर्ष किया करते हैं।।
जय युवा – जय अटेवा
