विधायक की बड़ी पहल – दुद्धी को जिला बनाओ को लेकर संघर्ष मोर्चा का मुख्यमंत्री से मुलाकात आज।

जितेंद्र चंद्रवंशी-दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
- दुद्धी विधायक को मुख्यमंत्री से प्रतिनिधि मंडल सहित मिलने का मिला आश्वासन, आज होगी सायं 4-5 बजे मुलाकात ।
- दुद्धी-प्रतिनिधि मंडल में दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्ता, सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद तिवारी एडवोकेट, मोर्चा अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरि, वरिष्ठ अधिवक्ता राम लोचन तिवारी टीम में मौजूद।
दुद्धी सोनभद्र बहुप्रतीक्षित जन जन की आवाज को गंभीरता से लेते हुए दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिराम चेरो की शानदार पहल पर दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के साथ मुलाकात का माननीय मुख्यमंत्री जी ने चहेते विधायक को आज प्रतिनिधि मंडल सहित मुलाकात का सायं 4-5 बजे का समय प्राप्त हुआ है। 4 सदस्य प्रतिनिधि मंडल आज प्रातः दुद्धी से प्रदेश की राजधानी लखनऊ कुछ घंटे बाद ही पहुंच जाएगी, दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा का विगत माह 30 घंटे की भूख हड़ताल की गई थी, जिस पर मंच से विधायक हरिराम चेरो ने कहा था कि ” जल्द ही मुख्यमंत्री से संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल को लेकर कराऊंगा मुलाकात ” आज वह वादा पूरा होगा।
लंबे अरसे से सामाजिक,राजनीतिक, धार्मिक संगठन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, व्यापार मंडल,चिकित्सक संघ, प्रधान संघ, समस्त राजनीतिक पार्टियों के माननीय सांसद विधायक का अपार समर्थन प्राप्त दुद्धी को जिला बनाओ कि आस को लेकर कई संघर्षों की गाथा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत महापंचायत एवं आंदोलनों में लिखी जा चुकी है, विधानमंडल के सदन में बैठने वाले क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने भी इस बात को सदन में उठाया है और कई पत्राचार भी अब तक की जा चुकी है।
सबका साथ सबका विकास का सपना सरकार का विधानसभा क्षेत्र दुद्धी में तब तक पूरा नहीं होगा जब तक दुद्धी को जिला बना कर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का सूचक दुद्धी जिला नहीं बनाया जाता।
आज वह सपनों को एक नया आयाम मुख्यमंत्री महोदय से 4 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के मिलने की आस के साथ पूरी होगी, ज्ञात कराना है कि दुद्धी को जिला बनाए जाने को लेकर कल से ही लखनऊ में बैठे हैं।
क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो दुद्धी विधानसभा की मजदूरों, शोषित वंचितों,आदिवासियों, दलितों, युवा दिलों की आवाज दुद्धी को जिला बनाकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय योगी आदित्यनाथ महाराज ” दुद्धी के जनमानस के संपूर्ण मनोरथ की, पूरन कीजै सबका काज ” समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अवध नारायण यादव, महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट, जवाहरलाल एडवोकेट जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, शिव शंकर गुप्ता, रामपाल जौहरी एडवोकेट, सरफराज मसीह सहित तमाम समाजिक संगठन के लोगों ने क्षेत्रीय विधायक के पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा किया है l